logo

WAPCOS लिमिटेड ने 29 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन

6789879.jpg

द फॉलोअप डेस्क
WAPCOS लिमिटेड ने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती 29 पदों के लिए है, जो नियमित आधार पर भरे जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, WAPCOS लिमिटेड ने इंजीनियर (सिविल) के कुल 29 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 14 पद, OBC के लिए 11, EWS के लिए 2 और ST के लिए 2 पद आरक्षित हैं।

क्या होगा पात्रता मापदंड 
वहीं, इन पदों पर केवल वैसे ही इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास वाटर रिसोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव है। 
इसके अलावा आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है, जो 31 दिसंबर 2024 तक लागू होगी। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 40,000 से लेकर 1,40,000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। कितना होगा आवेदन शुल्क  
आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक (https://www.wapcos.co.in/media/docs/Career/Advertisement_-_090125.pdf) पर क्लिक कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन  
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए 29 जनवरी, 2025 तक इस पते पर भेज सकते हैं- इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर मांगे गये दस्तावेज के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजें – श्री सतीश चंद, डिप्टी चीफ मैनेजर (एसआर) वाप्कोस लिमिटेड, 76-सी, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-18, गुरुग्राम-122015।

Tags - WAPCOS recruitment 2025 WAPCOS Limited Vacancy News Job News Recruitment News National News Latest News Breaking News